
नई दिल्ली, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से दोपहर तक 80 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी मिली। सभी सूचनाओं पर मौके पर पहुंची पुलिस व जांच एजेंसी ने कई घंटों तलाशी अभियान चलाकर कॉल कर फर्जी करार दिया।
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह 6.10 बजे ईमेल ‘टेररा इज़र्स111’ समूह के नाम से मेल आया था। इस समूह ने पहले भी स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे थे। ई-मेल में लिखा था ‘‘आपके भवन में बम रखे गए हैं।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय, द्वारका स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और नजफगढ़ स्थित माता विद्या देवी पब्लिक स्कूल समेत 10 स्कूलों के बारे में सूचना मिली थी। हालांकि, परिसर की गहन जांच के बाद धमकी फर्जी पाई गई।
वहीं पुलिस अधिकारी के अनुसार धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने मौके पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर छात्रों व कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाला। इधर पुलिस इन स्कूलों की जांच कर ही रही थी, कि एक-एक कर अन्य इलाकों स्थित स्कूल से भी इसी तरह की कॉल आने लगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने परिसरों की गहन जांच की हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’ फिलहाल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अगस्त में दिल्ली के 32 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी भरे ई-मेल मिले थे। इनमें ज्यादातर स्कूल द्वारका के थे- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
