West Bengal

अपडेट‌ :: कलयुगी पुत्र का तांडव: सबंग में बेटे ने ही कर दी माता-पिता की हत्या

बेलदा हत्या
Sabang thana

कोलकाता, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग ब्लॉक के देभोग ग्राम पंचायत के खड़पोड़ा गांव में शनिवार एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही वृद्ध माता-पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की पहचान भीम हांसदा (56) और उनकी पत्नी संवरी हांसदा (50) के रूप में हुई है। दोनों का शव उनके ही घर से खून से लथपथ और क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार, एकादशी की रात पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शनिवार सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा बंद रहा, तो पड़ोसियों को शक हुआ। कई बार आवाज देने पर भी जवाब न मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गए — भीम हांसदा का शव बिस्तर पर पड़ा था और पत्नी संवरी फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़ी थीं।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है। जांच में पता चला कि वारदात के बाद उनका इकलौता पुत्र परेश हांसदा फरार हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि परेश मानसिक रूप से असंतुलित रहता था।

सबंग थाने के प्रभारी चंचल सिंह ने बताया कि गहन तलाशी अभियान चलाकर शनिवार दोपहर करीब दो बजे परेश उर्फ गोपाल को डेबरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि किसी घरेलू विवाद के कारण उसने माता-पिता की हत्या की थी।

इस जघन्य हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लोग इसे कलियुग का सबसे बड़ा उदाहरण बताते हुए कह रहे हैं — “जिस पुत्र को माता-पिता ने पाला, उसी ने उनके प्राण ले लिए।”

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top