
जींद, 28 जून (Udaipur Kiran) । गांव जलालपुरा खुर्द खेत में शुक्रवार रात को शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के चलते एक व्यक्ति की ईंटों से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शनिवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव जलालपुरा खुर्द निवासी 42 वर्षीय बलजीत का शव शनिवार सुबह खेत में पड़ा था। मृतक के शरीर पर खून ही खून था और पास ही ईंट भी पड़ी थी। जिस पर खून के निशान थे। जिससे साफ जाहिर था कि बलजीत की ईंट से वार कर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जितेंद्र राणा पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया।
मृतक के बेटे ने सौरभ ने बताया कि शुक्रवार देर शाम गांव के ही मनीष के साथ बाइक पर देखा गया था। फिर उसके पिता ने मनीष के भाई विजय तथा गांव के ही हिमांशु के साथ खेत में शराब पी। उसने आरोप लगाया कि उसी दौरान उसके पिता बलजीत की हत्या की गई है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे सौरभ की शिकायत पर गांव हिमांशु, विजय तथा मनीष के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। फिलहाल मृतक के बेटे की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
