Uttrakhand

अपडेट – सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

हरिद्वार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिंचाई विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने विभाग के ही गेस्ट हाऊस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान आदेश त्यागी उम्र 59 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक मूल रूप से तांशीपुर कोतवाली मंगलौर का निवासी था। मृतक के सुसाइड नोट में विभाग के कुछ कर्मचारी और अधिकारियों पर उसके खिलाफ गलत अफवाहें फैलाने की बात कही गयी है। आदेश त्यागी का तीन महीने बाद रिटायरमेंट होने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top