Jharkhand

(अपडेट) स्वास्थ्य मंत्री को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस सतर्क

Photo

बाेकाराे, 8 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। रविवार देर रात मंत्री को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसमें उन्हें अपशब्द कहे गए और जान से मारने की खुली धमकी दी गई।

मंत्री ने बताया कि यह कॉल उत्तर प्रदेश से आया था और सिम कार्ड नैना सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। फोन करने वाले ने कहा, तुम बस इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे। मंत्री ने तुरंत इस मामले की जानकारी बोकारो और जामताड़ा के पुलिस अधीक्षकों को दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

धमकी मिलने के बाद मंत्री ने बोकारो परिसदन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, इस तरह की धमकियों से मैं डरने वाला नहीं हूं। न कोई मुझे जनता से दूर कर सकता है और न ही मेरी आवाज दबा सकता है। उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि, जिस तरह उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का सफाया किया गया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है और तुम्हें भी मिटा देंगे।

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मंत्री इरफान अंसारी को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में गिरिडीह के एक युवक द्वारा धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया था।

फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट मोड में है और धमकी देने वाले युवक की तलाश कर रही है। मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top