Delhi

(अपडेट) चार मंजिला इमारत जमींदोज, दाे की माैत

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के ढहने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। यह इमारत जनता मजदूर कॉलोनी में बनी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मलबे में फंसे आठ लोगों को

बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान मतलूब (50) और उनकी पत्नी राबिया (46) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान परवेज़ (32), नावेद (19), सिज़ा (21), दीपा, (56), गोविंद (60), रवि कश्यप (27), ज्योति (27) और अहमद 14 महीने के रूप में हुई है। अहमद काजीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अन्य लाेगाें काे जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अग्निशमन विभाग के अनुसार शनिवार सुबह करीब सात बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जनता कॉलोनी गली नंबर पांच में एक चार मंजिलाइमारत ढह गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के कारण पुलिस को बचाव कार्य में खासी दिक्कतों का सामना करने पड़ा। बाद में निगम, आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस और कैट्स की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। शुरूआत में इमारत के नीचे एक 14 महीने के बच्चे समेत आठ लोगों को मलबे से निकालकर नजदीकी बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल भेज दिया गया। दोपहर करीब एक बजे पति-पत्नी को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि करीब 35 गज की इमारत काफी पुरानी थी। अभी मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घटनास्थल से जेसीबी से मलवा हटाने का कार्य जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top