
हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली की रात पटाखे जलाने को लेकर हुआ विवाद भयावह रूप ले गया, जब एक बुजुर्ग ने गुस्से में आकर पांच युवकों पर तेजाब फेंक दिया। यह घटना हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिक्कमपुर की है। तेजाब से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि चार अन्य आंशिक रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित और घायलों दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, बीती 21 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे दीपावली के अवसर पर गांव के राहुल (18 वर्ष), सौरभ (18 वर्ष), पंकज (17 वर्ष), दीपक (17 वर्ष) और विशाल (16 वर्ष) घर के बाहर सड़क पर पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान गांव के ही गोवर्धन उर्फ दिलेराम (60 वर्ष), पुत्र मुकंदा राम निवासी भिक्कमपुर, ने पटाखे जलाने को लेकर विवाद कर लिया।
बताया जा रहा है कि गोवर्धन नशे की हालत में था और गुस्से में आकर उसने अपनी छत से ज्वलनशील पदार्थ (तेजाब) इन पांचों युवकों पर फेंक दिया।
तेजाब फेंके जाने से सौरभ गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि राहुल, पंकज, दीपक और विशाल को आंशिक जलन आई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपित गोवर्धन को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घायल आरोपित को भिक्कमपुर पुलिस चौकी में ले जाकर पुलिस के हवाले किया, जहां से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपित गोवर्धन उर्फ दिलेराम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दीपावली की खुशियों के बीच घटी इस घटना से गांव में मातम छा गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
