CRIME

( अपडेट )सनकी आशिक ने दंपति की चाकू मारकर की हत्या, दो घायल

जांच करती पुलिस

दुमका, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला के शिकारीपाड़ा थाना के सुंदरा फलान गांव में एक सनकी आशिक ने दंपति की चाकू मारकर हत्या कर दी। जबकि दो बहनों को घायल कर दिया। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनों बहनों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर अनुसंधान में जुट गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सुंदरा फलान गांव की युवती हीरामुणि हेंब्रम का प्रेम प्रसंग पाकुड़ जिला के लोकेश मुर्मू से चल रहा था।

हीरामुणि का कहना है कि लड़का दिव्यांग था इसलिए माता-पिता उसे लड़के से बात करने से मना कर दिया। समझाया की एक दिव्यांग के साथ कैसे अपना जीवन गुजारोगी। इसके बाद हीरामुणि ने उस लड़के को स्पष्ट कह दिया कि माता-पिता की बात मानेंगे, अब तुमसे बात भी नहीं कर सकते। इससे नाराज सनकी आशिक ने सोमवार की रात सुंदरा फलन गांव स्थित साहब हेंब्रम के घर में प्रवेश किया और सबसे पहले चाकू से वार कर साहब हेंब्रम की हत्या कर दी। उसके बाद साहब हेंब्रम की पत्नी मंगली किस्कू पर भी चाकू से वार शुरू कर दिया। दोनों बहन हीरामुणि हेंब्रम और बैनी हेंब्रम ने मां की बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी चाकू से वार करने लगा।स्थिति देख दोनों बहन घर से भाग कर पड़ोस में भाभी के घर में पनाह ली । शोरगुल होने के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लकड़ा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले का अनुसंधान चल रहा है। अनुसंधान के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। दो लोगों की चाकू मारकर हत्या की गई है। दो युवतियां घायल है, उनका इलाज चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top