RAJASTHAN

(अपडेट) देवस्थान विभाग बीओटी के तहत करेगा धर्मशालाओं का निर्माण

देवस्थान विभाग की बैठक लेते हुए मंत्री जोगाराम कुमावत।

जयपुर,12 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिए देवस्थान विभाग और अधिक सुविधाओं को विकसित करेगा। इसके लिए विभाग की पूर्व में संचालित धर्मशालाओं व्यापक स्तर पर कार्ययोजना बना रहा है। इसके तहत पुरानी धर्मशालाओं में सुविधाएं तो विकसित की जाएंगी साथ ही प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अत्याधुनिक नई धर्मशालाओं का भी निर्माण किया जाएगा। इसके लिए देवस्थान विभाग अपनी नीति में संशोधन करेगा। इस संबंध में शासन सचिवालय में मंगलवार को देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में हुई विभाग की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद सहमति हुई।

बैठक में पूर्व संचालित धर्मशालाओं के किराए में बढोतरी करने व बीओटी (बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर) के तहत नई धर्मशालाओं के निर्माण के लिए नई नीति बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति को लेकर देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंत्री श्री कुमावत ने अधिकारियों को प्रदेश व अन्य राज्यों के मंदिरों की मरम्मत कार्यों के लिए इसी माह में आवश्यक रूप से डीपीआर बनाने के आदेश दिए।

वरिष्ठजन नागरिक तीर्थयात्रा की लॉटरी अगले सप्ताह

समीक्षा बैठक के दौरान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 की लॉटरी इसी माह में निकालने का निर्णय लिया गया। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस बार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 10 अगस्त-2025 तक कुल एक लाख 84 हजार 495 वरिष्ठजनों ने एक लाख 15 हजार 302 आवेदन किए हैं। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी अब अगले सप्ताह जिला स्तर पर पात्र लोगों का चयन करेगी।

चार नई नीतियों पर हुआ मंथन

समीक्षा बैठक में देवस्थान विभाग की ओर से दान नीति, धार्मिक नीति, सह संचालन नीति व किराया नीति में संशोधन को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा देवस्थान विभाग के मंदिरों में धार्मिक आयोजनों को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं, ऋषभदेव मंदिर की आरती को ऑनलाइन शुरू करने, गोगामेड़ी मंदिर के पुजारियों को आवास के लिए आवंटित भूमि के निरस्तीकरण, समस्त मंदिरों की कृषि भूमि का ई-ऑक्शन के माध्यम से करने, मंदिरों की भूमि का डाटा ऑनलाइन संधारित करने पर चर्चा हुई। बैठक में शासन सचिव केके पाठक, देवस्थान विभाग के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी, उप शासन सचिव आलोक सैनी, अतिरिक्त आयुक्त अशोक शर्मा सहित विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top