Uttar Pradesh

(अपडेट) लखनऊ में गाय से टकराकर सड़क पर गिरी बाइक, विस्फोट होने से दो युवकों समेत गाय की मौत

घटना की जांच करते हुए पुलिस अधिकारी

लखनऊ, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में मंगलवार दोपहर को गाय की बछिया से टकरा कर बाइक सड़क पर गिरी और विस्फोट हो गया। इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। गाय की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

गोसाईगंज थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि मलौली गोसाईगंज रोड पर दो व्यक्ति, मोटरसाइकिल (यूपी 32 बीडी 4926) पर बैठ कर गोसाईगंज से मलौली गांव की तरफ जा रहे थे। मलौली बाज़ार में पटेल ट्रेडर्स की दुकान के सामने अचानक एक बछिया से टकरा गए, जिससे बाइक से गिर गये। बाइक में तेज धमाका हुआ और धुंंआ फैल गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि दो युवक गंभीर रूप से पड़े हुए हैं। इसमें एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुया कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। मृतक की पहचान वाहन स्वामी बाजार खाला निवासी आरिफ और मो. अहमद के रूप में हुई। दोनों शवों को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top