Madhya Pradesh

(अपडेट) मुख्यमंत्री आज तामोट में 1132 करोड़ के निवेश व 416 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

– औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन/लोकार्पण कर वितरित करेंगे आशय पत्र

भोपाल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव औद्योगिक विकास को धरातल पर उतारने के अपने सतत प्रयासों के क्रम में आज (शुक्रवार को) रायसेन जिले के तामोट औद्योगिक क्षेत्र में निवेश संवाद, इकाइयों के भूमिपूजन, लोकार्पण और आशय पत्र वितरण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर लगभग 12 बजे औबेदुल्लागंज पहुचेंगे। मुख्यमंत्री यहां औद्योगिक इकाई सागर मेन्युफेक्चरर प्रा.लि. का भ्रमण करेंगे और रक्षाबंधन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 12.40 बजे औद्योगिक क्षेत्र तामोट में कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे तथा यहां औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री डॉ यादव इकाई आनंद टेक प्लास्ट प्राईवेट लिमिटेड प्लास्टिक पार्क तामोट का का भ्रमण करेंगे। दोपहर लगभग 02.10 बजे मुख्यमंत्री द्वारा तिरंगा यात्रा का फलेग ऑफ किया जाएगा तथा इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करेंगे।

रायसेन कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव औद्योगिक क्षेत्र तामोट में 566 करोड़ रुपये के निवेश एवं 1781 रोजगार देने वाली 14 इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के साथ आशय पत्र वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री 416 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री औद्योगिक क्षेत्र तामोट में 300 करोड़ निवेश एवं 970 रोजगार देने वाली 6 इकाइयों का भूमिपूजन और 116 करोड़ रुपये से अधिक निवेश एवं 211 रोजगार देने वाली 6 इकाइयों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्यमियों को भूमि आवंटन से संबंधित आशय-पत्र प्रदान करेंगे और औद्योगिक विकास के प्रति प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं को साझा करेंगे।

कार्यक्रम में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह प्रदेश की औद्योगिक रणनीति और नीतिगत परिवर्तनों की जानकारी साझा करेंगे। जेबीएम, विनप्रो और मंडीदीप औद्योगिक एसोसिएशन जैसे प्रमुख निवेशक समूहों के प्रतिनिधि मध्य प्रदेश में निवेश अनुकूल माहौल और प्रदेश की निवेश फ्रेंडली नीतियों के संबंध में विचार साझा करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा और नारायण सिंह पंवार भी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top