
भोपाल/सिवनी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह अधिकारी हो, कर्मचारी हो या आम नागरिक, कानून की नजर में सभी समान हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बातें सिवनी हवाला मनी लूट मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद मंत्रालय में मीडिया से चर्चा के दौरान कहीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिवनी प्रकरण में जो भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी लिप्त पाए गए हैं, उनके खिलाफ न केवल कायमी की गई है बल्कि सख्त कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पर नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा का दायित्व होता है। ऐसे में यदि वही अधिकारी या कर्मचारी अमानत में खयानत करते हैं तो यह निंदनीय और अक्षम्य अपराध है। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा, “जिन पर जनता को अपराध और लूट से बचाने की जिम्मेदारी है, यदि वे खुद इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं तो अराजकता फैलती है। इसलिए ऐसे दोषियों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कानून सबके लिए बराबर है और इस कार्रवाई से यह संदेश जाएगा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। यह कार्यवाही एक मिसाल बनेगी और आगे किसी को भी इस प्रकार की गलती करने से पहले सोचने पर मजबूर करेगी।
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारें आमजन के कल्याण और बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहन देगी, लेकिन यदि कोई गलती करेगा तो उसे कठोर दंड से अवश्य गुजरना होगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की मजबूती है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य एक अपराध मुक्त मध्यप्रदेश बनाना है। इसके लिए हर स्तर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि जनता सुरक्षित महसूस करे और अपराधियों में भय का माहौल बने।”
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
