
जगदलपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बयानार में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल निवासी दुर्ग ने रविवार देर रात अपनी सर्विस राइफल से स्वयं काे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बयानार में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान प्लाटून कमांडर
दिनेश सिंह चंदेल निवासी दुर्ग ने रविवार देर रात अपनी सर्विस राइफल से
स्वयं काे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनते ही कैम्प में पदस्थ अन्य जवान माैके पर पहुंचे, जब तक जवान की मौत हो चुकी थी। अभी तक आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए काेंड़ागांव जिला अस्पताल भिजवाने के बाद जांच कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
