

-यूपीपीएल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक हेमेंद्र नाथ ब्रह्म भाजपा में शामिल
कोकराझार (असम), 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्व सरमा आज कचुगांव परिषदीय क्षेत्र के भावरागुरी में भाजपा की एक विशाल चुनावी सभा में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी महेश्वर बसुमतारी के लिए प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री ने बताया कि डी वोटरों की समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि डी वोटरों को लेकर किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस विषय पर सभी स्तर पर चर्चा चल रही है और फिलहाल डी वोटरों को लेकर कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हिंदू बंगाली समाज का कोई भी व्यक्ति डिटेंशन कैंप में नहीं है। साथ ही कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन और भ्रमण का संकेत दिया।
चुनावी प्रचार सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में बोडोलैंड क्षेत्र के लोग विभिन्न योजनाओं से वंचित रहे हैं। राज्य के अन्य क्षेत्रों में भूमिहीन लोगों को जमीन का अधिकार और सरकारी योजनाओं के लाभ मिलते रहे, लेकिन बीटीसी क्षेत्र के गरीब-दरिद्र लोग भूमि पट्टा, आवास गृह, अरुणोदय महिला उद्यमिता योजना आदि का लाभ नहीं उठा पाए। राशन कार्ड भी नहीं मिला। बीटीसी में लोग समस्याओं के साथ जी रहे हैं। यह व्यवस्था बदलनी होगी। गरीब-दरिद्र लोगों को बिना रिश्वत के प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला उद्यमिता योजना, अरुणोदय योजना आदि का लाभ मिलना चाहिए। लेकिन बीटीसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार के कारण सभी योजनाओं का धन गबन हो रहा है। हर काम में रिश्वत मांगी जाती है, जिसके चलते बीटीसी क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि गरीब-दरिद्र लोग अपने अधिकार पाने के लिए भाजपा को वोट देकर सरकार में विजयी बनाएं। बीटीसी के सभी गरीब लोग बिना एक पैसा दिए सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करेंगे। हम किसी की जाति-धर्म नहीं देखते। नौकरी के नाम पर रिश्वत नहीं दी जाएगी। यदि असम आगे बढ़ रहा है, तो बीटीसी को भी आगे बढ़ना होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार कमल फुल के चिन्ह पर भाजपा को वोट देकर परिषद में सरकार बनाना आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी के आगमन और भ्रमण के बारे में भी बताया । साथ ही जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने जनवरी महीने में भावरागुरी में महाविद्यालय की स्थापना के अलावा दुर्गा मंदिर, विसर्जन घाट, छठ पूजा घाट निर्माण की व्यवस्था का वादा किया।
चुनावी प्रचार सभा में कार्बि आंगलोंग स्वायत्त शासित परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलिराम रंगहांग ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी महेश्वर बसुमतारी को आशीर्वाद और समर्थन देने भावरागुरी आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के माध्यम से असम के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ कार्बि आंगलोंग, डिमा हसाओ तथा बीटीसी में अशांति का अंत कर शांति स्थापित की गई है।
मंत्री अशोक सिंहाल ने कहा, बोडोलैंड में शांति की गारंटी भाजपा है। बीटीसी में पिछले पांच वर्षों से शांति कायम है। यह परिवर्तन प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस परिवर्तन को स्थायी बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर सरकार में लाना आवश्यक है। भाजपा सरकार बनने पर हर गरीब को पक्का घर, अरुणोदय योजना का लाभ मिलेगा। वर्तमान सरकार द्वारा महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में छात्रों को छात्रवृत्ति मिल रही है। प्रत्येक गांव में पक्की सड़क, हर ब्लॉक में स्टेडियम का निर्माण, उजाला गैस का वितरण, गैस सिलेंडर पर 250 रुपये की छूट, भूमि पट्टा वितरण जैसी योजनाएं कार्यान्वित होंगी। पहले बीमार होने पर गरीब को इलाज के अभाव में मर जाना पड़ता था, माटी, गहना और मंगलसूत्र बेचने पड़ते थे। अब सरकार 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दे रही है। व्यापार, व्यवसाय शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर योजना भी चलाई जा रही है। मंत्री ने बताया कि 26 जनजातियों को साथ लेकर समन्वय से बीटीसी का निर्माण किया जा रहा है।
सभा में सुभाष तिर्की ने भाजपा के शासनकाल में बीटीसी में शांति और विकास के लाभ को रेखांकित किया। इसके अलावा कोकराझार जिला प्रभारी शंकर प्रसाद राय, विधायक एवं भाजपा के राज्य सचिव दिप्लू रंजन शर्मा, विधायक कृष्ण कमल तांती, एसटी मोर्चा अध्यक्ष हरेन सिंह बे सहित अनेक नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस चुनावी प्रचार सभा में यूपीपीएल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक हेमेंद्र नाथ ब्रह्म सहित बड़ी संख्या में यूपीपीएल समर्थक भाजपा में शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
