Madhya Pradesh

(अपडेट) अनूपपुर: मुख्य न्यायाधीश की चेतावनी के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

तीनाे आराेपियाें काे थाना ले जाती पुलिस
न्यायाधीश के आवास पर पुलिस

न्यायाधीश के आवास पर हमला प्रकरण

अनूपपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा के शासकीय आवास पर शुक्रवार-शनिवार की रात हुए हमले के मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने रविवार की शाम तीन अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि सुबह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल न्यायाधीश के घर पहुंची और उन्होंने जजों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के रवैये पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए भालूमाड़ा पुलिस को चेतवनी देते हुए कहा था कि आज शाम तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किये जाते तो घटना की जानकारी हाईकोर्ट को देंगी, जिसके बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा के शासकीय में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए हमले के मामले में तीन अरोपितों को गिरफ्तार किया गया हैं। जिसमे मुख्य आरोपी 25 वर्षीय प्रियांशु सिंह उर्फ जैगवार (25 वर्ष), 23 वर्षीय देवेन्द्र केवट एवं 19 वर्षीय मानीकेश सिंह तीनों निवासी भालूमाड़ा हैं। घटना के समय तीनों नशे की हालत में थे। इनमें से प्रियांशु सिंह उर्फ जैगवार एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है।

थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों ने देर रात न्यायाधीश के सरकारी आवास के बाहर पहुंचकर पत्थरबाजी और गाली-गलौज की थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। वहीं मुख्य आरोपी प्रियांशु सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top