Madhya Pradesh

(अपडेट) अभिनेता स्व. धर्मेंद्र का अभिनय सदैव अविस्मरणीय रहेगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सीएम मोहन यादव

– मुख्यमंत्री ने फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन पर किया दु:ख व्यक्त

भोपाल, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन पर गहन दु:ख व्यक्त करते हुए उन्हें मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिनेमा जगत को समृद्ध करने में उनका योगदान अद्वितीय रहा है। उनका अभिनय सदैव अविस्मरणीय रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन, प्रशंसकों और शुभचिंतकों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि स्व. धर्मेन्द्र भारतीय सिनेमा के ऐसे महान कलाकार थे, जिन्होंने अपनी सहज, प्रभावशाली और करिश्माई अभिनय शैली से दर्शकों के दिलों पर राज किया। स्व. श्री धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा जगत के हर दौर में लोकप्रिय, अनूठे और सुपरहिट अभिनेताओं में शामिल हैं। शोले जैसी कालजयी फिल्म सहित कई फिल्मों में उनकी भूमिकाओं को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्व. धर्मेन्द्र का योगदान सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं था, उनका विनम्र स्वभाव, सरल हृदय, देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशीलता उन्हें एक महान और अनुपम व्यक्तित्व का स्वामी बनाती थीं।

(Udaipur Kiran) तोमर