Sports

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने आशा शोभना को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा

भारतीय लेग स्पिनर आशा शोभना

नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय लेग स्पिनर आशा शोभना को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) ऑक्शन 2026 में यूपी वॉरियर्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। यूपी वॉरियर्स ने अपने बेस प्राइस 30 लाख रुपये से बोली लगाई थी। यूपी वॉरियर्स के लिए यह खरीद अहम मानी जा रही है, क्योंकि टीम को अनुभवी स्पिनर की जरूरत थी और आशा का प्रदर्शन इस भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहा है।

बोली की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स ने की, जिसके बाद यूपी वॉरियर्स ने बोली बढ़ाकर 35 लाख रुपये की। इसके बाद दिल्ली और यूपी के बीच तेज़ मुकाबला देखने को मिला, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 लाख रुपये पर एंट्री ली। बोली का आंकड़ा जल्द ही 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गया और यूपी वॉरियर्स ने इसे बढ़ाकर 1.1 करोड़ रुपये कर दिया, वहीं से यह सौदा पक्का हुआ।

आशा शोभना पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रही थीं, लेकिन चोट के कारण 2025 संस्करण से बाहर हो गई थीं। 2023 में उन्हें आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण के लिए 10 लाख रुपये में खरीदा था। टीम ने 2024 में भी उन्हें रिटेन किया और यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि उन्होंने 10 मैचों में 12 विकेट लिए और 7.11 की इकॉनमी रेट दर्ज की।

वह अपने राइट-आर्म लेग ब्रेक से टूर्नामेंट की दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दूसरे मैच में 5-22 के प्रदर्शन से वह डब्ल्यूपीएल में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। आशा शोभना ने 6 मई, 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। वह 33 वर्ष 51 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाली भारत की सबसे उम्रदराज महिला क्रिकेटर बनीं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे