
नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मेगा ऑक्शन 2025 में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इतिहास की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं। उनकी पुरानी फ्रेंचाइज़ी यूपी वॉरियर्ज़ (यूपीडब्ल्यू) ने राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में वापस खरीदा। दीप्ति का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था, जिस पर शुरुआत में किसी ने बोली नहीं लगाई थी। बाद में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने बोली लगाई, जिसके बाद यूपीडब्ल्यू को आरटीएम का विकल्प मिला और उन्होंने इसका उपयोग किया। डीसी ने एक बार बोली बढ़ाई और यूपीडब्ल्यू ने उसे मैच कर दी।
अगर यूपीडब्ल्यू दीप्ति को पहले ही रिटेन कर लेती, तो उनके पर्स से 3.5 करोड़ रुपये कट जाते।
ऑक्शन की शुरुआत एक चौंकाने वाली खबर से हुई, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बैटर एलिसा हीली पहली राउंड में अनसोल्ड रहीं। हालांकि उन्हें बाद के एक्सीलरेटेड राउंड में खरीदा जा सकता है।
न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन इस मेगा ऑक्शन की पहली खरीदी गई खिलाड़ी रहीं, जिन्हें गुजरात जायंट्स (जीजी) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा।
मुंबई इंडियंस (एमआई) ने अपने पर्स से 3 करोड़ रुपये खर्च कर न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को टीम में शामिल किया। इस ऑक्शन में एमआई के पास आरटीएम विकल्प उपलब्ध नहीं थे।
मार्की सेट के अन्य बड़े सौदे:
रेनुका सिंह – गुजरात जायंट्स (60 लाख रुपये)
सोफी एक्लेस्टोन – यूपी वॉरियर्ज़ (85 लाख रुपये, आरटीएम के जरिए)
मेग लेनिंग – यूपी वॉरियर्ज़ (1.9 करोड़ रुपये)
लौरा वोल्वार्ड्ट – दिल्ली कैपिटल्स (1.1 करोड़ रुपये)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मार्की सेट से किसी खिलाड़ी को नहीं खरीदा, हालांकि उन्होंने डिवाइन, एक्लेस्टोन और वोल्वार्ड्ट पर बोली लगाई थी।
डब्ल्यूपीएल इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं, जिन्हें 2023 में 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। 3.2 करोड़ रुपये की श्रेणी में अब एश्ले गार्डनर, नैट स्किवर ब्रंट और अब दीप्ति शर्मा शामिल हो गई हैं।
डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन 9 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगा, जिसका आयोजन नवी मुंबई और वडोदरा में होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे