Sports

यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स ने रिंकू सिंह और स्वस्तिक की तूफानी पारियों से नोएडा किंग्स को 8 विकेट से हराया

लखनऊ, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग सीजन-3 के रोमांचक मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नोएडा किंग्स को 8 विकेट से मात दी। 201 रनों का विशाल लक्ष्य मैवरिक्स ने मात्र 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 200/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कप्तान प्रशांत वीर ने 29 गेंदों पर 57 रन (8 चौके, 2 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली, जबकि शिवम चौधरी ने नाबाद 85 रन (56 गेंद, 5 चौके, 6 छक्के) जड़े। रवि सिंह ने भी 21 रन का योगदान दिया।

गेंदबाजी में मेरठ के लिए यश गर्ग (4 ओवर, 26 रन, 1 विकेट) सबसे किफायती रहे।

201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत जोरदार रही। स्वस्तिक छिकारा ने 38 गेंदों पर 64 रन (2 चौके, 7 छक्के) जड़कर पारी को रफ्तार दी। उनके साथ रितुराज शर्मा ने 56 रन (44 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) बनाए। अंत में कप्तान रिंकू सिंह ने केवल 12 गेंदों पर 37 रन (3 चौके, 3 छक्के) की धमाकेदार पारी खेली, जबकि माधव कौशिक ने 38 रन (19 गेंद, 1 चौका, 4 छक्के) जड़कर टीम को 18.3 ओवर में जीत दिला दी।

मेरठ मैवरिक्स ने 202/2 रन बनाकर नोएडा किंग्स को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ मेरठ मैवरिक्स ने अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top