
लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । एएनएएक्स यूपीटी-20 लीग के 14वें मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा किंग्स को 41 रन से मात दी। कप्तान ऋषु सिंह की अगुआई में मैवरिक्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए, जिसके जवाब में किंग्स की टीम 143 रन ही जोड़ सकी।
मैवरिक्स की पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और टीम एक समय 110/5 पर संघर्ष कर रही थी। हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज़ दिवांश राजपूत ने तेज़तर्रार पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोके। उनके साथ ऋतक वत्स (24 रन, 18 गेंद) और यश गगर (13 रन, 5 गेंद) ने मिलकर अंतिम ओवरों में 60 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। बाएं हाथ के स्पिनर विशाल चौधरी ने पहले ही ओवर में कप्तान शिवम चौधरी और प्रयांशु पांडे को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद किंग्स पूरी तरह दबाव में आ गई। प्रशांत वीर (39 रन) और कनिष्क शर्मा (37 रन) ने बीच में साझेदारी कर उम्मीद जगाई, लेकिन अंत में तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों के सामने टीम लड़खड़ा गई।
मैवरिक्स के गेंदबाज़ों में ज़ीशान अंसारी का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। विशाल चौधरी ने 2/16 और कार्तिक त्यागी ने 2/28 के आंकड़े दर्ज किए। कप्तान ऋषु सिंह ने भी 3 ओवर में केवल 14 रन दिए।
इस जीत के साथ मेरठ मैवरिक्स के 5 मैचों में 6 अंक हो गए हैं। मैन ऑफ द मैच का खिताब दिवांश राजपूत को उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
