Sports

यूपी टी20 लीगः करन शर्मा का शतक, काशी रुद्राज की लगातार चौथी जीत

काशी रुद्रास करण शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया

लखनऊ, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूपी टी20 लीग 2025 में काशी रुद्राज का विजयी अभियान जारी है। टीम ने शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए 12वें मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स को 91 रनों से मात दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्राज ने कप्तान करन शर्मा की नाबाद 106 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 224 रन बनाए। करन ने 53 गेंदों में 9 छक्के और 7 चौके जड़े। उनके साथ उवैस अहमद ने भी ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 38 गेंदों में 69 रन ठोके। दोनों के बीच 131 रनों की साझेदारी हुई।

जवाब में मेरठ की टीम 20 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बना पाई। स्पिनर कार्तिक यादव ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके, जिनमें कप्तान रिंकू सिंह का अहम विकेट भी शामिल था। रिंकू पिछले मैच में शतक जड़ चुके थे, लेकिन इस बार केवल 01 रन बनाकर आउट हो गए।

मैवरिक्स के लिए स्वस्तिक चिकारा (58 रन) और यश गर्ग (30 रन) ने कुछ कोशिश की, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। गेंदबाजी में विजय कुमार ने सबसे किफायती प्रदर्शन किया और 4 ओवर में केवल 15 रन देकर 2 विकेट लिए।

इस जीत के साथ काशी रुद्राज ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान मजबूत किया। करन शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top