CRIME

यूपी एसटीएफ ने बलिया में 82 लाख का आठ कुंतल गांजा बरामद किया

पुलिस द्वारा बरामद गांजा

बलिया, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से नरही थाना के कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पास बिहार से लायी जा रही गांजा की बड़ी खेप बरामद करने सफलता पायी। पुलिस ने टाटा डीसीएम वाहन पर लदे कुल आठ कुन्तल 26 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गये गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 82 लाख 70 हजार रुपये है।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने गुरुवार शाम को बताया कि लखनऊ से एसटीएफ टीम नरही थाना के भरौली गोलम्बर से होते हुए पुलिस चौकी कोरण्टाडीह पर पहुंचे। जहाँ पहले से नरही थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह व चौकी प्रभारी धनन्जय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग करते हुए मिले। तभी UP 61 सीटी 1629 नंबर का टाटा ट्रक बक्सर बिहार की तरफ से आता दिखाई दिया। जो गाजीपुर की तरफ जा रहा था। जिसे चौकी से लगभग 50 मीटर पहले ही रोक लिया गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसके अन्दर से आठ कुन्तल 26 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया। जिसको ट्रक में पीछे लदे नौ सोफों में छुपाया गया था।

मौके से ट्रक चालक विष्णु खरवार पुत्र इन्द्रासन खरवार, निवासी मुर्की कला थाना मोहम्दाबाद जनपद गाजीपुर, व सुकुर अली पुत्र इसहाक अली निवासी लामाबारी थाना मजबट उदलगुड़ी असम को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ गांजा को अरुणांचल प्रदेश व असम से सस्ते दाम में खरीदकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार में लाकर अधिक दाम पर बेचते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top