CRIME

उप्र एसटीएफ ने हरियाणा से गिरफ्तार किया पचास हजार का इनामी अपराधी

गिरफ्तार पचास हजार के इनामी का छाया चित्र

प्रयागराज, 28 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने शनिवार को पचास के इनामी अपराधी को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता थाने में दुष्कर्म समेत कुल छह आपराधिक मुकदमे दर्ज है। यह जानकारी एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित प्रतापगढ़ जनपद के मांधाता थाना क्षेत्र के कलानी गांव निवासी कुलदीप पुत्र श्याम सुन्दर है। हालांकि वर्तमान थाना देल्हूपुर है। जबकि वह वर्तमान में प्रयागराज जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र के बागी सराय केशव गांव में रह रहा है। इसके खिलाफ प्रतापगढ़ के मांधाता थाने में दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में वर्ष 2021 में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। हालांकि इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के निरीक्षक जय प्रकाश राय की देखरेख में मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह और उनका हमराही अमित राय समेत पूरी टीम हरियाणा के गुरूग्राम पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ मांधाता में दर्ज मुकदमे से संबंधित जानकारी लेते हुए प्रतापगढ़ ले जाकर मांधाता थाने में दाखिल किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top