CRIME

यूपी एसटीएफ ने चंदौली से पचास हजार के इनामी गो—तस्करों को किया गिरफ्तार

गो—तस्कर नूर हसन और खुर्शीद गिरफ्तार

लखनऊ, 29 जून (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश में गो—तस्करों के जाल को काटने के लिए अपना जाल बिछाया तो उसमें दो इनामी गो—तस्कर आ गये। यूपी एसटीएफ ने चंदौली जिले से पचास हजार के इनामी गो—तस्करों नूर हसन और खुर्शीद को गिरफ्तार किया है।

गैंगस्टर में वांछित बताये जा रहे दोनों गो—तस्करों के ऊपर पचास हजार का इनाम है। दोनों का नेटवर्क उत्तर प्रदेश के बाहर पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, असम तक फैला हुआ है। नूर और खुर्शीद दोनों मिलकर पंजाब और हरियाणा से गो—तस्करी कर पश्चिम बंगाल व असम पहुंचाते थे। उत्तर प्रदेश के रास्ते आते-जाते दोनों की तलाश यूपी एसटीएफ कर रही थी। सटीक सूचना पर उनकी गिरफ्तारी हो सकी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top