Uttar Pradesh

उप्र सिख फाउंडेशन ने 150 तीर्थ यात्रियों को हरमिंदर साहिब अमृतसर किया रवाना

उप्र सिख फाउंडेशन ने 150 तीर्थ यात्रियों को मुफ्त हरमिंदर साहिब अमृतसर किया रवाना

कानपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद से सोमवार को उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन ने 150 तीर्थ यात्रियों को हरमिंदर साहिब अमृतसर के लिए वातानुकूलित ट्रेन से मुफ्त दर्शन के लिए रवाना किया। यह जानकारी सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह छाबड़ा ने दी।

भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन ने 150 तीर्थ यात्रियों को हरमिंदर साहिब अमृतसर के लिए मुफ्त यात्रा के मौके पर हमारे द्वारा तीर्थयात्रियों को रवाना करने से पहले उनको सिरोपा भेंट किया गया। साथ ही जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों से वातावरण गुंजायमान हुआ। भाजपा नेता तीर्थ यात्रियों को विदा करने स्टेशन पहुंचे, ट्रेन रवाना होने से पूर्व सभी ने अरदास की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन के नगर अध्यक्ष रमिंदर सिंह (रिंकू), क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी,जिला अध्यक्ष कानपुर उत्तर अनिल दीक्षित, विधायक महेश त्रिवेदी,पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा,अभिनव दीक्षित,जन्मेजय सिंह,प्रमोद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top