Uttar Pradesh

उप्र लोक सेवा आयोग परीक्षा : 12 अक्टूबर को नगर के 27 केंद्रों पर दो पालियों में 11520 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते जिलाधिकारी

झांसी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा) परीक्षा- 2025 नगर के 27 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पूर्वाहन 09:30 से 11:30 बजे तक एंव अपरान्ह 02:30 बजे से 04:30 तक होगी।

जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सूची बनाए रखने के लिए प्रात: 08:45 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। इससे पूर्व सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। नगर में लिखित परीक्षा नगर के 27 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। एक दिवसीय परीक्षा में जनपद में 11520 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा की संवेदनशीलता को बताते हुए निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन सुनिश्चित कर लें ताकि कोई भी कमी न रहे,साथ ही यह अवश्य देख लें कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था कर लें। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा, उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी फोन लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करेगा। उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उनके सामान को सुरक्षित रखे जाने की निःशुल्क व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा किए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एसपी ग्रामीण से अनुरोध किया। साथ ही सदस्य उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज अजय कुमार शर्मा ने परीक्षा संबंधित तमाम जानकारियां दी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने विशेष बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सपी ग्रामीण डा अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा, उपायुक्त मनरेगा शिखर कुमार श्रीवास्तव, सहित सैक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top