
नैनीताल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीएसए मैदान नैनीताल में नैनीताल हॉकी एकेडमी के तत्वावधान में आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर लालकुआं और द नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय 5-ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता यूपी पुलिस लखनऊ ने जीत ली है। शुक्रवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में यूपी पुलिस ने देहरादून को 6-4 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार लाल ने विजेताओं को स्मृति चिह्न व पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि नैनीताल बैंक सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत शिक्षा, खेल व सामाजिक विकास के क्षेत्र में निरंतर सहयोग कर रहा है। विजेता टीम को स्व. एनके आर्या की स्मृति में दस हजार रुपये व उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये की राशि दी गयी। देहरादून की ममता भट्ट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा बनारस की रोशनी सर्वश्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी रहीं। गैलेक्सी स्पोर्ट्स ग्रुप ने कलकत्ता टीम की गुड़िया और देहरादून की अंकिता को भी स्मृति चिह्न प्रदान किये। प्रतियोगिता में अंपायर मंजुल सनवाल और डॉ. मनोज बिष्ट जबकि तकनीकी सलाहकार के रूप में संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट व राजेश साह और उद्घोषक प्रो ललित तिवारी एवं हरीश राणा रहे।
इस अवसर पर नैनीताल हॉकी एकेडमी अध्यक्ष मुकेश जोशी ‘मंटू’, श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, राजेंद्र साह, राजेंद्र सिंह, हर्षित पंत, भुवन बिष्ट, मोहित साह, आनंद बिष्ट, अजय साह, भगवान कुंवर, विनोद साह, प्रकाश विद्यार्थी, राजेंद्र बिष्ट, अरविंद पडियार, विशाल वर्मा, संतोष कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र साह, गिरीश जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
