Uttar Pradesh

यूपी विधान सभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, चार दिन में 32 घंटे 28 मिनट चली सदन कार्यवाही

विधानसभा

लखनऊ, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा का वर्ष 2025 का द्वितीय सत्र 11 अगस्त को प्रारम्भ होकर 14 अगस्त को सम्पन्न हुआ। 13 एवं 14 अगस्त को अनवरत उपवेशन के बाद सदन को गुरुवार अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया। इस दौरान मानसून सत्र की कार्यवाही सुचारु एवं विधिवत संचालित हुई और सभी निर्धारित विधायी कार्य पूर्ण किए गए।

विधानसभा के मानसून सत्र में कुल स्थगन समय 43 मिनट तथा स्थगन रहित समय 31 घंटे 45 मिनट रहा। कुल समयावधि 32 घंटा 28 मिनट तक सदन की कार्यवाही हुई। इस दौरान कुल प्राप्त प्रश्न 2,366, तारांकित प्रश्न 543 तथा अतारांकित प्रश्न 1,498 रहे। वहीं उत्तरित प्रश्नों में अल्पसूचित तारांकित प्रश्नों की संख्या एक तारांकित प्रश्न 41, कुल अतारांकित प्रश्नों की संख्या 363 रही।

इसी तरह ऑनलाइन प्राप्त प्रश्नों में से 2164 प्रश्न (91.46 फीसद) प्राप्त हुए। सदन की कार्यवाही के दौरान याचिका समिति में प्राप्त याचिकाएं 437, ग्राह्य 380 अग्राह्य एक तथा व्यपगत याचिकाओं की संख्या 56 रही।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान नियम 51 के अंतर्गत कल 193 सूचनाएं प्राप्त हुईं। ध्यान आकर्षण के लिए 158 सूचनाओं को स्वीकार किया गया और 35 सूचनाओं को अस्वीकार हुईं। नियम 301 के अंतर्गत 151 सूचनाएं प्राप्त हुईं। उनमें से 151 सूचनाएं स्वीकृत हुईं और 22 को अस्विकृत हुईं। नियम 56 के तहत कुल 30 सूचनाएं प्राप्त हुईं। उनमें से ग्राह्यता के लिए 11 सूचनाएं स्वीकार हुईं। उन्होंने बताया कि ध्यानाकर्षण के लिए तीन सूचनाएं और 16 अस्वीकार कर दी गईं। नियम 300 के तहत केवल नाै सूचनाएं प्राप्त हुईं और सभी अस्वीकार कर दी गईं। नियम 103 के कुल 17 प्रस्ताव सदन में आए। उनमें से 16 ग्राह्य किए गए और एक प्रस्ताव अग्राह्य हुआ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में कल 10 विधायक पारित किए गए

1-उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 20252-उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 20253-उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक, 20254-उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान (संशोधन) विधेयक, 20255-उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 20256-उत्तर प्रदेश लोक अभिलेख विधेयक, 20257-उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया का विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 20258-उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक, 20259-उत्तर प्रदेश राजकोषिय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंध (संशोधन) विधेयक, 202510-उत्तर प्रदेश राज्य विधान मंडल सदस्य तथा मंत्री सुख सुविधा विधि (संशोधन) विधेयक, 2025

——————

(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top