Uttar Pradesh

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : समाज कल्याण विभाग के स्टाल पर दिखेगा समावेशी विकास

समाज कल्याण विभाग

– ट्रेड शो में पहली बार प्रतिभाग करेगा समाज कल्याण विभाग

लखनऊ, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के ग्रेटर नाेएडा में 25 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहली बार समाज कल्याण विभाग भी प्रतिभाग करेगा। इस ट्रेड शो में विभाग के स्टाल पर समावेशी विकास की झलक देखने को मिलेगी।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इस संबंध में विभाग के तैयारियों को लेकर की पदाधिकारियों संग रविवार को बैठक की। उन्होंने बताया कि आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए समाज कल्याण विभाग से संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के 20 बच्चों का चयन किया जा रहा है। इसमें 10 बालक और 10 बालिकाएं शामिल हैं।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के ऐसे उद्यमियों को ट्रेड शो में आमंत्रित किया जा रहा है, जिनको उद्यम स्थापित करने में समाज कल्याण विभाग की ओर सहायता प्रदान की गयी है। स्टाल में समावेशी विकास के साथ विकसित भारत के परिकल्पना की भी झलक दिखने को मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top