लखनऊ, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। कानपुर नगर की रिजर्व स्टोर में तैनात निहारिका शर्मा को प्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में बनाया गया है।
मुख्यालय की ओर से जारी सूची के आधार पर रोहन पी. कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस गोरखपुर से हटाकर पुलिस मुख्यालय से संबंध किया गया है। उनकी जगह पर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएससी अनुभाग आगरा में तैनात पूनम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य पीटीएस मेरठ बनाया गया है।
सत्येंद्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस मेरठ से हटाकर प्रतीक्षारत सूची में भेजा गया है। उनकी जगह पर अनिल कुमार प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस गोरखपुर को प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर बनाया गया है।
——————
(Udaipur Kiran) / दीपक
