
प्रयागराज, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे हैं। वह यहां सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियाें के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में प्रयागराज एवं मीरजापुर के सभी विधायक एवं विधान परिषद के सदस्य मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रयागराज पुलिस लाइन पूर्वाह्न लगभग 10:45 बजे पहुंचे। जहां उनका स्वागत किया गया। उसके बाद वह सर्किट हाउस सभागार प्रयागराज पहुंचे। जहां प्रयागराज एवं विंध्याचल मण्डल के सांसद, विधायक एवं सदस्य विधान परिषद के साथ समीक्षा बैठक कर रहें हैं। बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्ष वर्धन बाजपेई, सिद्धार्थ नाथ सिंह, फाफामऊ विधायक गुरू प्रसाद मौर्य, फूलपुर विधायक दीपक पटेल, विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं मीरजापुर के विधायक मौजूद हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
