Uttar Pradesh

अमेठी : नाले में मिली नवजात बच्ची की यूपी 112 पुलिस ने बचाई जान

नवजात को देखते नर्स
बच्ची लेकर पहुंचे
जिला अस्पताल में नवजात बच्ची
नवजात बच्ची की फोटो

अमेठी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) किसी ने बच्ची के साथ हैवानियत दिखाई ताे पुलिस ने इंसानियत दिखाकर जान बचाते हुए बेटी बचाओ का बड़ा संदेश दिया है। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां मानवता की मिसाल पेश करते हुए यूपी 112 पुलिस की पीआरवी टीम ने एक नवजात बच्ची की अस्पताल पहुंचाते हुए जान बचाई है। नवजात का अस्पताल में डाॅक्टराें की टीम उपचार में जुट गई है।

चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव और अमेठी पुलिस कार्यालय ने गुरूवार काे बताया कि आज सुबह लगभग 5:53 बजे यूपी 112 कंट्रोल रूम को श्रीकृष्ण नाम के कॉलर ने सूचना दी कि किसी व्यक्ति ने नवजात बच्ची को नाले में फेंक दिया है। सूचना मिलते ही पीआरवी 5341 तत्काल मौके पर पहुंची। वहां पहुंचकर टीम ने देखा कि नाले में एक नवजात बच्ची जीवित अवस्था में हिल-डुल रही है। पीआरवी कर्मियों ने बिना देर किए बच्ची को नाले से बाहर निकाला और मौके पर मौजूद एक महिला की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फुरसतगंज भेजा। चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों की टीम बच्ची की देखभाल में जुटी हुई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

स्थानीय ग्रामीणों ने पीआरवी 5341 टीम की सराहना की और पुलिस कर्मियों का धन्यवाद जताया। इस कार्य में कॉन्स्टेबल संदीप पटेल (कमांडर) और होमगार्ड इन्द्रजीत सिंह (पायलट) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

———

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top