Bihar

हथियार के साथ दवा कारोबारी के घर लूट का असफल प्रयास,चाकू से प्रहार कर महिला को किया घायल,आठ से दस की संख्या में थे बदमाश

अररिया फोटो:फारबिसगंज थाना में घायल पति पत्नी

अररिया, 22 जून (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा वार्ड संख्या बारह में बीती रात आठ से दस की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों ने एक दवा कारोबारी के घर धावा बोलकर लूट का असफल प्रयास किया।

बदमाशों ने घर की महिला को अपने कब्जे में लेकर उनके ऊपर चाकू से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया।जिसका इलाज फाबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।रविवार को दवा कारोबारी विकास मिश्रा ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए अपने और अपने परिवार के सुरक्षा की मांग की।

थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में पीड़ित दवा कारोबारी विकास मिश्रा ने बताया कि बीती शनिवार की देर रात खाना वगैरह खाकर उनकी पत्नी निक्की मिश्रा घर के पिछले दरवाजा को खोलकर बाथरूम की ओर हाथ पैर धोने के लिए जा रही थी कि इसी क्रम में आठ से दस की संख्या में बदमाशों ने हथियार के साथ उनपर धावा बोल दिया।

बदमाशों के बंदूक और चाकू से लैस होने की बात कही जा रही है। बदमाशों ने निक्की मिश्रा पर हमला बोलते हुए घर के अंदर प्रवेश किया।बदमाशों के चंगुल में निक्की मिश्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर विवेक पिछले दरवाजे की ओर दौड़ा तो बदमाशों को घर के अंदर प्रवेश करते देखा।बदमाशों ने उसके ऊपर बंदूक तान दिया,लेकिन उन्होंने चिल्लाते हुए मुख्य दरवाजे की ओर भागने लगे।जिसके बाद अड़ोस पड़ोस के लोग जमा हो गए।

अड़ोस पड़ोस के लोगों को देखकर बदमाश फायरिंग करते हुए पिछले दरवाजे से भाग निकला और इस दौरान पत्नी निक्की मिश्रा पर चाकू से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया।हालांकि बदमाश कुछ भी लूटपाट करने में असफल रहे।

विवेक मिश्रा ने बताया कि तान्या इंटरप्राइजेज के नाम से वह दवा का होलसेल का काम करता है और बदमाश लूटपाट के ख्याल से ही उनके घर पर धावा बोला था।आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी ने घटना से परिवार के दहशत में होने की बात करते हुए बदमाशों के द्वारा फिर से घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की।उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग करते हुए अज्ञात बदमाशों का शिनाख्त कर कार्रवाई की मांग की।उन्होंने किसी से भी दुश्मनी और बदमाशों के शिनाख्त करने से साफ इंकार किया।

मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन दिया गया है।जांच की जा रही है।वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर बदमाशों की शिनाख्त कर जल्द ही सबों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top