Uttar Pradesh

अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

एक्सीडेंट

सुलतानपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के थाना क्षेत्र वेलवाई हलियापुर मार्ग पर फुलौना बाज़ार के पास बरौला गांव के समीप शनिवार को बाइक सवार को कूरेभार की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

मृतक की पहचान सुरजीत कुमार निषाद (35) पुत्र संतराम निषाद निवासी खालिसपुर दुर्गा छींटेपट्टी, जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई । युवक एक फाइनेंस कम्पनी में कलेक्शन का काम करता था। इसी दौरान बरौला गांव निवासी ऊदल, जो सुबह मार्निंग वॉक पर निकले थे, हादसे में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कुड़ेभार थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और वाहन की तलाश शुरू कर दी गयी है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top