Haryana

रोहतक में अनियंत्रित जीप ने मचाया कहर, 5-6 लोग घायल

-बच्चे की लापरवाही से हुआ हादसा

रोहतक, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर्य नगर थाना के अन्तगर्त महावीर पार्क के बाहर एक बच्चे की लापरवाही से अनियंत्रित हुई कपड़ों से भरी जीप ने कई लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें 5-6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, अजमेर का रहने वाला एक शख्स जीप में कपड़े भरकर बेचने के लिए रोहतक शहर में कैनाल रेस्ट हाउस की दीवार के साथ में खड़ा हुआ था। उसने अपने साथ आए एक बच्चे को माइक ऑन करने के लिए बोला, बच्चे ने माइक ऑन करने के लिए गाड़ी का स्विच ऑन करने की बजाय गियर में खड़ी गाड़ी स्टार्ट कर दी और एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी साइड में महावीर पार्क कि सीढ़ियों पर चढ़ गई और वहां खड़े कई युवकों को टक्कर मार दी। पार्क के बाहर खड़ी तीन-चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

आर्य नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डायल 112 की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे और मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच पड़ताल की है। प्रारंभिक जांच में मामला छोटे बच्चों द्वारा गाड़ी स्टार्ट करने का आया है और घटना में जो घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top