
–2047 तक दुनिया में भारत को विकसित देश की श्रेणी में ले जाने का लिया संकल्प
हमीरपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के अन्तर्गत हमीरपुर कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल सभागर में सोमवार शाम प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश शासन-जनपद के नोडल अधिकारी डॉं शन्मुगा सुन्दरम् एम०के० की अध्यक्षता तथा मुख्य अभियन्ता यूपीपीसीएल, लखनऊ (सेवानिवृत्त) धीरज सिन्हा एवं (सेवानिवृत्त) आईएफएस, लखनऊ उमेन्द्र की उपस्थिति में प्रबुद्धजनों के साथ राज्य सरकार के विकास हेतु रोड मैप पर चर्चा-कार्यशाला की गयी।
कार्यशाला में प्रमुख सचिव-नोडल अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री की विकसित भारत /2047 तथा मुख्यमंत्री की विकसित उत्तर प्रदेश/2047 की परिकल्पना प्रस्तुत की गयी। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक दुनिया में भारत को विकसित देश की श्रेणी में ले जाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है, उनको प्राप्त करना होगा। अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति एवं जीवन शक्ति की थीम तथा समग्र विकास, आर्थिक नेतृत्व एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण के मिशन पर कार्य करते हुए यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।
बताया कि उत्तर प्रदेश में 2017 से अभी तक हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। अभी तक विकास कार्याे का एक मूमेन्टम बना हुआ है, इसको अनवरत जारी रखना है ताकि विकसित भारत के साथ-साथ विकसित उत्तर प्रदेश की संकल्पना भी पूरी की जा सके। अगले 4 वर्ष के दौरान समग्र विकास हेतु 12 सेक्टर चिन्हित किए गए हैं। जिसमें कृषि, पशुधन, उद्योग, आईटी, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सुशासन आदि शामिल है। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता ने बताया कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ग की आय बढे, प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य सेवा मिले, सभी के लिए शिक्षा एवं शुद्ध जल उपलब्ध हो एवं अमीर और गरीब के बीच की खाई पट जाए, ऐसा हमारे प्रधानमंत्री का विजन है। बताया कि भारत के जीडीपी में 20 प्रतिशत योगदान उत्तर प्रदेश हो, इस लक्ष्य को लेकर चलना है।
पिछले 8 वर्ष में प्रदेश द्वारा प्रत्येक सेक्टर में दोगुनी प्रगति हासिल की गयी है, यह दर बनाये रखनी है। इस दौरान जिलाधिकारी घनश्याम मीना द्वारा जनपद हमीरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्थान प्राप्त करने के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस, राजस्व कलेक्शन एवं मिशन जलोदय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 8 वर्ष में कई विभागों द्वारा दोगुनी प्रगति हासिल की गयी है और हम सभी लोग टीम भावना के साथ विकसित भारत एवं विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृत संकल्पित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
