गुरुग्राम, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-37 फेस दो के बीकानेर चौक पर रविवार दोपहर एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। व्यस्त इलाके में हुई इस घटना ने राहगीरों को स्तब्ध कर दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट होगा।सेक्टर-10 थाना के एसएचओ योगेश ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर चौक के आस पास का इलाका काफी व्यस्त रहता है, ऐसे में युवक के शव को पेड़ से लटका हुआ देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से शव की पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।
एसएचओ योगेश के अनुसार पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। मामला आत्म हत्या का लगता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतक वहां कैसे पहुंचा और घटना से पहले क्या हुआ।
—-
(Udaipur Kiran)
