CRIME

अज्ञात युवती ने फोटो एडिट कर युवक से ₹77000 ठगे, केस दर्ज

रामपुर निवासी तीन युवकों पर मुरादाबाद की युवती के फोटो एआई से एडिट करके अश्लील बनाने का आरोप

मुरादाबाद, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के सुरजन नगर निवासी युवक से एक अज्ञात युवती ने व्हाट्सएप कॉल पर उसका फोटो मंगवाने के बाद उसे अपने साथ दिखाते हुए एआई फोटो एडिट कर लिया और फिर उससे अपने साथियों की मदद से ड्रा धमकाकर 77 हजार रुपये भी ठग लिए। यही नहीं युवती के एक साथी ने फोन पर खुद को दिल्ली का डीआईजी बताकर युवक को कार्रवाई के नाम पर धमकी भी दी।

सुरजन नगर निवासी युवक ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2 दिन पूर्व शुक्रवार को उसके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई जिस पर एक युवती नौकरी लगवाने के नाम पर पहले उसे बातों में फंसाया और व्हाट्सएप पर उसका एक फोटो मांग लिया। अगले दिन शनिवार को फोन करने वाली युवती ने अपने फोटो के साथ उसका फोटो जोड़कर एक अश्लील फोटो एआई के माध्यम से तैयार किया और उसके नंबर पर भेज दिया। युवक ने बताया की फोटो देखने के बाद उसने इस नंबर पर व्हाट्सएप कॉल की तो युवती ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस में डीआईजी के पद पर कार्यरत है और वह उसके खाते में तुरंत ₹1,00,000 भेज दे नहीं तो वह उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देगी। युवक ने बताया कि उसने पेटीएम में बड़े ₹77,000 तुरंत व्हाट्स एप कर दिए और ₹23,000 बाद में देने की बात कही। उसने दोबारा नंबर पर कॉल की तो वह नंबर नहीं लगा, तब उसे ठगी का आभास हुआ।

पुलिस अधीक्षक देहात कुमार आकाश सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तैयारी के आधार पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और व्हाट्सएप पर की गई कॉल की जांच और आरोपित युवती की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top