कुल्लू, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू – मनाली एनएच पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। घटना बुधवार बीती रात को हुई जब कटराईं में सड़क मार्ग पर जा रहे व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन द्वारा राहगीर को टक्कर मार दी गई। हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौका से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉ द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया और घटना से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी इंदर सिंह द्वारा दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
डीएसपी मनाली क्षमादत शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान आशीष ठाकुर (37) पुत्र रोशन लाल ठाकुर निवासी डोभी दवाड़ा, पतली कूहल जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
