Chhattisgarh

अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे सात मवेशियों को रौंदा

अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे 7 मवेशियों को रौंदा

कांकेर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के चारामा नगर पंचायत में एनएच-30 पर समता रंगमंच के पास बीती देर रात एक सड़क हादसा हुआ। रात करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे 7 मवेशियों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए । गौ सेवकों ने आज मंगलवार काे बताया कि पिछले सप्ताह भी दो मवेशी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गए थे, जिनका अभी भी पशु चिकित्सालय में इलाज चल रहा है । गौ सेवकों के अनुसार रात डेढ़ बजे के आस-पास रायपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने एनएच-30 किनारे बैठे मवेशियों को कुचल दिया और फरार हो गया । घटनास्थल पर एक मवेशी सड़क किनारे पड़ा मिला । नगरवासियों का कहना है कि मरकाटोला घाटी के पास कुछ लोग मवेशियों को छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि ये मवेशी भोजन की तलाश में नगर क्षेत्र में भटकते रहते हैं और रात के समय सड़क किनारे बैठे होने के कारण हादसों का शिकार हो जाते हैं। इन मवेशियों के मालिकों की जानकारी भी नहीं मिल पाती है। वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद उत्तम साहू ने घटना पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्ट्रीट लाइटों का न जलना भी इन हादसों का एक प्रमुख कारण बताया। पार्षद ने प्रशासन से आग्रह किया कि टोल टैक्स को महीने भर के लिए प्रतिबंधित किया जाए, क्योंकि टोल टैक्स वसूला जा रहा है। लेकिन स्ट्रीट लाइट और रखरखाव का काम नहीं किया जा रहा है, जिससे कई गोवंश और नागरिक सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top