
सुलतानपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर मे बल्दीराय थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक आदमी की मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची पीआरबी घायलों को लेकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुची। चिकित्सक ने घायल हरिश्चंद्र(45)पुत्र महराजदीन को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल राम चरन पुत्र महराजदीन को किया जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बल्दीराय कोतवाल नारद मुनि सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
