जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अज्ञात चोरों ने आठ दुकानों, दो रिहायशी घरों और एक मंदिर में चोरी की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात मैत्रा चौक पर हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और इलाके की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
अधिकारियों ने बताया कि चोरी की गई दुकानों में दो जनरल स्टोर, एक जूते की दुकान, एक हार्डवेयर की दुकान, एक वर्कशॉप और एक कपड़े की दुकान शामिल है। उन्होंने बताया कि चोरों द्वारा निशाना बनाए गए दोनों घर पिछले कुछ दिनों से बंद थे। पुलिस ने इन चोरी की घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
