Uttrakhand

ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात वृद्ध की मौत

रेल प्रतीकात्मक चित्र

हरिद्वार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूड़की में रेलवे ट्रैक के समीप से जा रहा एक वृद्ध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी ने मृतक के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी की है।

गंगनहर के रेलवे पुल के समीप एक वृद्ध व्यक्ति शहीद एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी पाकर जीआरपी रुड़की की टीम मौके पर पहुंची। जीआरपी ने मृतक के संबंध में आसपास के लोगों से जानकारी ली, लेकिन वृद्ध के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जीआरपी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top