CRIME

रिटायर्ड आईएएस की पत्नी के साथ मारपीट कर अज्ञात बदमाश ने बैग लूटा

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर 62 क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने रिटायर्ड आईएएस और उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर उनका बैग लूट लिया। लूट करके भाग रहे बदमाश से एक राहगीर भिड़ गया तथा उसने लूटा हुआ बैग उससे वापस ले लिया। इस घटना में राहगीर के साथ बदमाश ने मारपीट की। उसके कपड़े फट गए और चोट भी आई है। पीड़ित ने बीती रात को थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना सेक्टर 58 के थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि रिटायर्ड आईएएस की पत्नी शीला देवी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह इरोज अपार्टमेंट सरकारी आवास समिति सेक्टर 62 में रहती हैं। 25 अगस्त को वह अपने पति के साथ दिल्ली गई थीं। वहां से मेट्रो ट्रेन पकड़कर रात 9:40 बजे के करीब वह नोएडा के सेक्टर 62 आए। वे लोग मेट्रो स्टेशन से उतरकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने शीला देवी को जोर से मारा और वह सड़क पर गिर पड़ीं। इस दाैरान वह व्यक्ति उनका बैग लूटकर भाग गया। उनके बैग में दो मोबाइल फोन, 1500 रूपये नकद, चेक बुक, मेट्रो कार्ड आदि था। भागने के दाैरान बदमाश एक राहगीर से टकरा गया और उससे उसने बैग छीन लिया। बदमाश भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने गुरुवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाश की तलाश कर रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top