Jharkhand

अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर

रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । बुंडू थाना क्षेत्र के कांची नदी के किनारे से पुलिस ने बुधवार को सड़ी-गली अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कज्बे में लेकर आगे की कानूनी कारवाई शुरू कर दी है।

शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह काफी दिनों से नदी में बह रहा था, जिसके कारण वह पूरी तरह से सड़-गल चुका है। बरामद शव का सिर भी गलकर कंकाल में तब्दील हो गया है।

पुलिस ने आशंका जताई है कि शव किसी ऐसे व्यक्ति का हो सकता है, जो काफी समय पहले लापता हुआ हो। बुंडू थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके थाना क्षेत्र से कोई व्यक्ति लापता हो, तो वे बुंडू थाना से संपर्क करे, ताकि शव की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top