CRIME

भागसू वाटरफॉल के समीप खड्ड पर मिला युवक का अज्ञात शव

धर्मशाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के तहत भागसू वॉटरफॉल के पास एक युवक का शव मिला है। शव का पता साथ में घास काट रही महिलाओं को चला। उन्होंने वाटरफॉल से करीब 200 मीटर नीचे खड्ड में शव को देखा। सूचना मिलते ही मैक्लोडगंज पुलिस मौके पर पहुंची। धर्मशाला के भागसू वॉटरफॉल क्षेत्र में मंगलवार शाम को इसकी जानकारी पुलिस को मिली।

एएसपी कांगड़ा अदिति सिंह के अनुसार शव कई दिन पुराना है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम तीन दिन बाद किया जाएगा। पुलिस ने सभी थानों को शव की सूचना भेज दी है। शव पर सड़न के निशान मिले हैं। इससे अनुमान है कि मौत 3-4 दिन पहले हुई होगी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

मैक्लॉडगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के क्षेत्रों से लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों और पर्यटकों से संपर्क कर शव के बारे जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा पुलिस ने आपराधिक एंगल से भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top