पौड़ी गढ़वाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मनियारस्यूं क्षेत्र के दिऊसा के कुस्यांण गांव में फिर से एक बार अज्ञात जानवर की वारदात सामने आई है, अज्ञात जानवर ने पशुबाड़े में पशुओं को हानि पहुंचाई है।
जर्सी गाय का कुबड़ फाड़कर घायल किया गया है। कुस्यांण गांव के राकेश चंद्र पुत्र वीरेंद्र लाल की गौशाला तोड़कर अज्ञात जानवर द्वारा पशु को नुकसान पहुंचाया है, जिससे क्षेत्र में भयभीत का माहौल उत्पन्न हो रखा है। बताते चलें कि कुस्यांण गांव में 15 अनुसूचित जाति बस्ती निवास करते हैं । पूर्व प्रधान रमेश चंद्र शाह ने बताया कि रात को किसी अज्ञात जानवर द्वारा मवेशी का कुबड़ फाड़कर नुकसान पहुंचाया गया है पिछले कई दिनों पूर्व भी अज्ञात जानवर की धमक दिखाई दी किंतु उसके बाद आज फिर से मवेशियों को नुकसान पहुंचाया गया है। घटना की सूचना अद्वानी रेंज क्षेत्र को दे दी गई है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
