

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
अजमेर, 25 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर ने विश्व फार्मेसी दिवस, एन.एस.एस. दिवस और पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर परिसर में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग, एनएसएस की तीनों इकाइयों, स्वास्थ्य केंद्र एवं राजकीय महिला चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ. वन्दना भुजानिया के नेतृत्व में आयोजित शिविर में एवं ब्लड बैंक दल ने 78 यूनिट रक्त संग्रह किया।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने विश्वविद्यालय की सामाजिक भूमिका पर बल देते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन को रक्तदान से जोड़ा और कहा कि हमने समाज से बहुत कुछ लिया ही लिया है, अब समाज को देना भी है।
उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विश्वविद्यालय का कार्य केवल शिक्षण और शोध तक सीमित नहीं है। इसका एक महत्वपूर्ण दायित्व समाज के साथ एक जीवंत संबंध स्थापित करना और सामाजिक सरोकारों में सक्रिय रूप से भाग लेना भी है। उन्होंने बताया कि उपाध्याय जी ने दशकों पहले यह विचार दिया था कि कोई भी योजना तब तक सफल नहीं हो सकती जब तक उसका लाभ ‘अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति’ तक न पहुँचे। कुलगुरु ने इस दर्शन को रक्तदान के पुनीत कार्य से जोड़ते हुए कहा कि यह एक ऐसा दान है जो सचमुच ‘अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति’ तक पहुंचकर उसे जीवन देता है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
