
मीरजापुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय ने अपने संबद्ध सभी राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों को स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तय की गई है, जिसके बाद किसी भी दशा में तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि समर्थ पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया संचालित है, लेकिन अधिकांश महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश कार्य धीमी गति से किया जा रहा है, जो अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी न होने पर कक्षा संचालन और परीक्षाओं के समय पर संपादन में बाधा उत्पन्न होगी।
विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकेगी। कुलसचिव ने चेतावनी दी है कि यदि किसी महाविद्यालय में प्रवेश कार्य निर्धारित तिथि तक पूरा नहीं होता या किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी महाविद्यालयों से कहा है कि वे प्राथमिकता के आधार पर और युद्ध स्तर पर प्रवेश कार्य को शीघ्र पूरा करें, ताकि सत्र 2025-26 का शैक्षणिक कैलेंडर समयबद्ध रूप से संचालित हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
