
सूरत, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चोर्यासी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित “सरदार @150 एकता मार्च” पदयात्रा का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सचिन रेलवे पुल के नीचे स्थित सचिन प्लाज़ा से विधायक संदीपभाई देसाई और महापौर दक्षेश मावाणी ने ध्वज दिखाकर किया। सचिन चार रास्ता पर सांसद मुकेशभाई दलाल भी पदयात्रा में शामिल हुए।
सूरत महानगरपालिका और सूरत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह एकता पदयात्रा सचिन प्लाज़ा से सचिन गाम स्थित महादेव मंदिर तक 3 किलोमीटर चली। किष्णा परिसर, एल.डी. उच्च माध्यमिक विद्यालय, ए टू ज़ेड अस्पताल, सचिन तीन रास्ता और महादेव मंदिर तक मार्ग में पदयात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।
विधायक संदीप देसाई ने कहा कि पूरे गुजरात में सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्यव्यापी एकता मार्च हो रहा है। चोर्यासी विधानसभा की यह पदयात्रा सरदार पटेल के एकता, राष्ट्रभावना और राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश को जनमानस तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम बनी है।
उन्होंने बारडोली सत्याग्रह की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि सरदार पटेल के नेतृत्व में हुए आंदोलन में बारडोली क्षेत्र की महिलाओं का अद्वितीय योगदान था। अकोटी गांव की भिखीबेन पटेल ने सरदार पटेल से कहा था, “आप तो हमारे सरदार हो”, जिसके बाद वल्लभभाई पटेल पूरे देश में “सरदार” के नाम से प्रसिद्ध हुए। पदयात्रा में शामिल लोगों ने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सूरत शहर संगठन प्रमुख परेशभाई पटेल, शासक पक्ष नेता शशिबेन त्रिपाठी, दंडक धर्मेशभाई वाणियावाला, प्रकाश एवं अग्निशमन समिति के अध्यक्ष चिरागसिंह सोलंकी, अग्रणी माधुभाई, अनेक पार्षद, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / यजुवेंद्र दुबे